लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे काफी कमजोर होती जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3981 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले यूपी में एक्टिव मामले भी कम हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 11,918 रही है जबकि प्रदेश में इस वक्त एक्टिव मामले 76,700 हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 23 दिनों में 2 लाख 34 हजार केस कम हुए हैं। पिछले कई दिनों से यूपी टेस्टिंग के मामले में अपने प्रतिदिन के रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है। यूपी सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 3.26 लाख टेस्ट किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब 18-44 आयु वर्ग के लोगों का एक जून से टीकाकरण
उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिला मुख्यालयों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले चरण में आगामी एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किये जाने का निर्देश दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड से बचाव के मद्देनजर टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है और वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है।राज्य सरकार ने एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और बरेली जिले में टीकाकरण अभियान शुरू किया। इसके बाद दूसरे चरण में 10 मई से राज्य के सभी नगर निगम वाले 17 जिला मुख्यालयों समेत गौतमबुद्ध नगर जिले (कुल 18 जिले) में टीकाकरण शुरू किया और तीसरे चरण में इसे 23 जिलों में विस्तारित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने अब प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के निर्देश दिये हैं। सरकारी बयान के अनुसार राज्य के सभी जिलों में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और शनिवार तक कोविड टीके की 1 करोड़ 62 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है।