Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,725 नए मामले, 268 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,725 नए मामले, 268 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,725 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,51,532 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 20, 2021 18:01 IST
Coronavirus in UP, Coronavirus Uttar Pradesh, Coronavirus India, Coronavirus disease- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,725 नए मामले सामने आए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,725 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,51,532 हो गई है। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटों में इस वायरस के संक्रमण से 268 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के चलते अब तक कुल 18,590 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दें कि सूबे में संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं।

’24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 13,590 लोग’

इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, ‘पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,725 नए मामले सामने आए हैं और 13,590 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,16,434 है। रिकवरी दर 91.8% हो गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,91,156 सैंपल की जांच की गई है। संक्रमण से कल 268 लोगों की मृत्यु हुई है।’ प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 4,58,22,409 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

'1,23,42,160 लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज'
प्रसाद ने कहा, 'राज्य में अब तक 1,23,42,160 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 33,04,290 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है। 18-44 साल के बीच आने वाले 7,46,875 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है।' इस बीच प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन में हो रही मुश्किलों के मद्देनजर जनसेवा केंद्रों पर मुफ्त पंजीयन की व्यवस्था की है।

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन को सरकार ने बनाया आसान
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि टीकाकरण के लिए नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल कोविन पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है, मगर खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण में दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अपनी सीएससी 3.0 परियोजना के सभी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है और इस बारे में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement