Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंत्री पद पर बनने रहने के लिए किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी है लेकिन उन्होंने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि 19 सितंबर को 6 महीने पूरे हो रहे हैं और यदि इस तारीख से पहले वो कि

Edited by: India TV News Desk
Published : August 30, 2017 14:23 IST
Yogi-Adityanath
Yogi-Adityanath

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के बाद योगी आदित्यनाथ और उनके कुछ मंत्री न तो विधायक हैं और न ही एमएलसी। ऐसे में उन्हें मंत्री पद पर बनने रहने के लिए 6 महीने के अंदर सूबे के किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी है। इन मंत्रियों का 19 सितंबर को 6 महीने पूरे हो रहे हैं और इस तारीख से पहले उन्हें सदन का सदस्य बनना होगा। ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: राम रहीम का अदालत से ही भागने का प्लान था, कमांडो के साथ फरार होना चाहता था

यही वजह है कि भाजपा अपने इन पांच मंत्रियों को विधान परिषद के जरिए सदन में लाने की व्यवस्था की है। यानी योगी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। विधानपरिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने पांच उम्मीदवारों की लिस्‍ट जारी की है। लिस्‍ट में योगी आदित्‍यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, स्‍वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा के नाम हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के ये सभी प्रत्‍याशी आगामी पांच सितम्‍बर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

बता दें कि पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्य को राष्‍ट्रीय राजनीति या फिर केंद्र सरकार में मंत्रीपद दिया जा सकता है। हालांकि, चर्चाओं को विराम लगाते हुए भाजपा ने केशव मौर्य को भी विधानपरिषद चुनाव के लिए टिकट दिया है। मंगलवार को ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव मौर्य के लिए प्रस्तावकों से हस्ताक्षर करवा लिए गये थे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल और अशोक बाजपेयी तथा बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर जयवीर सिंह ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद ये सीटें खाली हो गई हैं। ये सभी अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement