Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. BJP की आंधी से बचने के लिए अखिलेश ने लिया गठबंधन का सहारा: PM मोदी

BJP की आंधी से बचने के लिए अखिलेश ने लिया गठबंधन का सहारा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में रविवार को विजय शंखनाद रैली में समाजवादी पार्टी (SP) तथा कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आंधी से बचने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन का सहारा लिया है, लेकिन...

IANS
Published on: February 05, 2017 16:14 IST
Narendra Modi | PTI File Photo- India TV Hindi
Narendra Modi | PTI File Photo

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में रविवार को विजय शंखनाद रैली में समाजवादी पार्टी (SP) तथा कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आंधी से बचने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन का सहारा लिया है, लेकिन यह आंधी तेज है, जो उन्हें न टिकने देगी न बचने देगी, क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती है, न्याय चाहती है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आंधी तेज हो तो सहारा लेना पड़ता है।’ उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आपको न्याय दिलाने की लड़ाई है। उत्तर प्रदेश में BJP की आंधी है। उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सीधा वार करते हुए कहा, ‘कोई (केंद्र की भाजपा सरकार) आया है, जो पापियों का हिसाब मांग रहा है। कांग्रेस को 70 साल का हिसाब देना होगा।’ नोटबंदी को लेकर उन्होंने विपक्षी दलों के विरोध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक दल तो पहले भी थे, 2014 के चुनाव में भी थे, लेकिन उन सभी राजनीतिक दलों का गुस्सा क्या जो अभी नजर आता है, वैसा पहले भी था? वे रोज नया फतवा निकाल रहे हैं। उनके गुस्से का कारण है कि मैं उन सबके स्क्रू टाइट कर रहा हूं। किसी भी प्रकार की परेशानी किए बिना भ्रष्टाचार से लड़ाई कैसे लड़ी जाती है, हमने यह करके दिखाया।’ 

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ में बंद हो चुके कारखानों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने कहा, ‘पहले अलीगढ़ के ताले पूरे हिंदुस्तान में बिकते थे, लेकिन इतने साल तक उत्तर प्रदेश में इस तरह से सरकार चलाई गई कि अलीगढ़ का ताला केवल अलीगढ़ के ही काम आया। छोटे कारखानों पर ताला लग गया।’ राज्य में बिजली की स्थिति को बदहाल करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लखनऊ में बैठी सरकार बिजली नहीं दे पा रही। उत्तर प्रदेश में लोग बिजली की स्थिति पर तरह-तरह की बातें करते हैं। ट्रेनों में, दुकानों में लोग एक-दूसरे से कहते हैं कि मेरे यहां मंगलवार को बिजली आई थी तो दूसरा कहता है कि हमारे यहां तो तीन दिन से बिजली आई ही नहीं। वक्त बदल चुका है। विकास की सीधी परिभाषा है। विकास यानी -विद्युत, कानून व्यवस्था और सड़क।"

किसानों के मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी BJP की सरकार है, लेकिन वहां किसानों को नुकसान नहीं होता। राज्य में हमारी सरकार बनने पर हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों से सिर्फ तीन फीसदी की खरीदारी करती है। हमें मौका दीजिए, हम यह सूरत बदल देंगे।’ उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने गन्ना किसानों का 22 हजार करोड़ रुपये का बकाया चुकाया। नोटबंदी को समर्थन देने के लिए देश की सवा अरब आबादी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। देश के सवा अरब लोगों ने जो समर्थन दिया, हम उसके आभारी हैं। भारत की ताकत आज पूरी दुनिया देख चुकी है।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement