Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश: कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 3 की मौत

बस चालक को नींद का झोंका आ गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई...

Reported by: IANS
Published : May 06, 2018 21:04 IST
Kasganj | Google Maps
Kasganj | Google Maps

कासगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में रविवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां श्रद्वालुओं से भरी बस मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर गोला कुआं के पास पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं तीन दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं 8 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बस ड्राइवर को नींद का झोंका आने के चलते हुआ।

जनपद एटा के जलेसर तहसील के थाना सकरौली स्थित गांव करथनी में बीते कुछ दिनों से भागवत कथा चल रही थी। कथा समाप्त होने के बाद गांव के लगभग 70 लोग निजी बस से कलश विसर्जन करने आ रहे थे। जैसे ही उनकी बस सोरों कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर गोला कुआं के समीप पहुंची। तभी बस चालक को नींद का झोंका आ गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे लगभग 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बस के पलटने से श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।

लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के खेतों में सो रहे ग्रामीण मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर डीएम आर.पी. सिंह और प्रभारी एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी एंबुलेंसों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से गंभीर रूप से घायल 8 श्रद्धालुओं को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement