लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार समाजवादी पार्टी संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मर्सिडीज एसयूवी वापस लेने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार सपा नेता को आवंटित आलीशान बंगला और लोहिया ट्रस्ट कार्यालय का भवन खाली कराए जाने के बाद सरकार अब उनकी मंहगी मर्सिडीज एसयूवी भी वापस लेगी। एस्टेट विभाग के सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह यादव को दी गई मर्सिडीज गाड़ी में कुछ तकनीकी खामी आ गई है और उसकी मरम्मत के लिए 26 लाख रुपयों की जरूरत है।
‘प्रचार के लिए पैसे, लेकिन कार के लिए नहीं’
विभाग ने कहा, ‘हमारा बजट मरम्मत के लिए इतनी ज्यादा कीमत आवंटित नहीं कर सकता, इसलिए हम मुलायम सिंह को कोई अन्य उचित कार शायद प्राडो दे देंगे।’ सपा नेताओं ने इसे राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पार्टी नेताओं पर एक और हमला बताया है। एक सपा नेता ने बताया, ‘सरकार प्रचार और विज्ञापन में करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है लेकिन कार की मरम्मत के लिए 26 लाख रुपये नहीं दे सकती। यह साबित करता है कि भाजपा बदले की राजनीति कर रही है।’
हाल में खाली कराया था लोहिया ट्रस्ट का कार्यालय
मुलायम सिंह और उनके बेटे को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित बंगले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खाली करने पड़े थे। इसी महीने राज्य सरकार ने शीर्ष कोर्ट के निर्देश पर लोहिया ट्रस्ट का कार्यालय भी खाली करा दिया था। लोहिया ट्रस्ट ने बंगला खाली करने के लिए कुछ महीने पहले ही वक्त मांगा था। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस ट्रस्ट के अध्यक्ष और शिवपाल यादव सचिव हैं। लोहिया ट्रस्ट कार्यालय लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित है। राज्य संपत्ति विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की थी। (IANS)