Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: 50 हजार के इनामी फुरकान को STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

उत्तर प्रदेश: 50 हजार के इनामी फुरकान को STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुजफ्फरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुढ़ाना क्षेत्र में रविवार रात हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश फुरकान को मार गिराया...

Reported by: IANS
Updated : October 24, 2017 12:24 IST
Furqan | twitter.com/muzafarnagarpol
Furqan | twitter.com/muzafarnagarpol

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुजफ्फरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुढ़ाना क्षेत्र में रविवार रात हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश फुरकान को मार गिराया। मुठभेड़ में एक SI और सिपाही भी घायल हो गए। STF फील्ड इकाई मेरठ के पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि उनकी टीम सक्रिय वांछितों और इनामियों की धरपकड़ में लगी थी। इस बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार रुपये का कुख्यात इनामी फुरकान अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र में डकैती करने आने वाला है।

सिंह ने बताया, ‘सोमवार देर रात मिली सूचना पर STF और मुफ्फरनगर की क्राइम ब्रांच टीम ने बुढाना क्षेत्र में FCI गोदाम एवं मुर्गी फॉर्म की घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद बड़कता रोड पर मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाश दिखाई दिए, जिन्हें संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।’ पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘मुठभेड़ में SI आदेश त्यागी व एक सिपाही घायल हो गए। टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, वहीं उसके 2 साथी भाग निकले।’ 

सिंह ने कहा, ‘घायल बदमाश की पहचान इनामी फुरकान के रूप में हुई। बदमाश को उपचार के लिए सरकारी जीप से CHC, बुढाना भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’ एसपी देहात अजय सहदेव ने बताया, ‘मारे गए बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद, शामली और मुजफ्फरनगर में 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फुरकान शाहपुर में चिकित्सक व रोहाना में रोडवेज कर्मी के घर पड़ी डकैती में शामिल था।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement