Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: संतान की चाह में दी 10 साल के बच्चे की बलि, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: संतान की चाह में दी 10 साल के बच्चे की बलि, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 08, 2017 20:18 IST
Shahjahanpur Police with accused
Shahjahanpur Police with accused

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के जमुका गांव में पुलिस ने 2 दिन पहले हुई 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले में शुक्रवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने संतान की चाह में किसी और की कोख उजाड़ने का यह घृणित काम किया। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया, ‘संतान की चाह में तांत्रिक के कहने पर आरोपी महिला धन देवी ने अपने कथित प्रेमी और ममेरे भाई के साथ मिलकर बच्चे की बलि दी थी।’

नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को महिला धन देवी, उसके प्रेमी सूरज और ममेरे भाई सुनील को मीडिया के सामने पेश कर कहा, ‘5 दिसंबर की शाम बृजेश दास के 10 साल के बेटे लालदास की तीनों ने मिलकर हत्या कर दी थी और शव मंदिर के पीछे फेंक दिया था। धन देवी की शादी पीलीभीत जिले में हुई है, शादी के 6 साल बाद भी उसकी कोई संतान नहीं हुई तो उसने अपने प्रेमी सूरज के साथ एक तांत्रिक से संपर्क किया। तांत्रिक के कहने पर धन देवी, सूरज और उसके ममेरे भाई सुनील ने बच्चे का अपहरण कर उसकी बलि दे दी और शव मंदिर के पीछे फेंक दिया।’

मीडिया के सामने तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। SP ने बताया, ‘तांत्रिक की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है।’ इस खबर के सामने आते ही क्षेत्र में लोगों के बीच हड़कंप मच गया। देश में अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रही हैं जब किसी शख्स ने किसी तांत्रिक के कहने पर मानव बलि दी हो।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement