![Yogi Adityanath](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब यूपी के सभी मदरसों की जांच कराने का फैसला लिया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि लखनऊ के मदरसे की घटना के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि पुलिस ने लखनऊ के सआदतगंज इलाके के मदरसे से शुक्रवार की रात 51 लड़कियों को मुक्त करा इस मदरसे के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मैनेजर पर यौन शोषण और लड़कियां सप्लाई करने का आरोप है। मैनेजर की गिरफ्तारी मुक्त करायी गई लड़कियों के बयान के आधार पर की गई है।
लखनऊ के एसएसपी के मुताबिक उन्हें मदरसे में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ यौनशोषण किये जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद जामिया खदीजातुल लीलनवात मदरसे पर छापा मारा गया। वहीं छापे से नाराज़ स्थानीय लोगों ने पहले तो मदरसे को घेर लिया लेकिन पुलिस जब अंदर से 51 लड़कियों को निकाल कर बाहर लाई तो लोग शांत हो गए। एसएसपी ने बताया कि मदरसे में कुल 125 लड़कियां पढ़ती हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि मदरसे का प्रबंधक और संचालक मो. तैयब ज़िया सभी का यौनशोषण कर रहा था।