इटावा (उत्तर प्रदेश): आगरा-कानपुर राजमार्ग पर एक एसयूवी के पलट जाने से एक विवाह पार्टी में शामिल होने वाले तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात को हुआ और हादसे में दूल्हा सौरभ भी घायल हो गया। सभी घायलों को इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से टकराने से पहले डिवाइडर से जा टकराया। घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई।