Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: अखिलेश के सामने छात्रनेता ने CM योगी को कहा ‘अनपढ़-जाहिल’, जानें फिर क्या हुआ

यूपी: अखिलेश के सामने छात्रनेता ने CM योगी को कहा ‘अनपढ़-जाहिल’, जानें फिर क्या हुआ

अखिलेश‌ के दरबार में पहुंचे एक छात्रनेता ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनपढ़-जाहिल कह दिया...

Reported by: IANS
Updated : October 23, 2017 21:30 IST
Akhilesh Yadav | PTI
Akhilesh Yadav | PTI

लखनऊ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव जीतकर सोमवार को अखिलेश‌ के दरबार में पहुंचे एक छात्रनेता ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनपढ़-जाहिल की संज्ञा दे डाली। इस पर अखिलेश ने तुरंत उसे डांटा और वहीं रोकते हुए अपनी बात समाप्त करने का निर्देश दिया। तमाम छात्र नौजवानों और मीडिया की मौजूदगी में मौके की नजाकत को देखते हुए अखिलेश ने कहा, ‘मैं उसके शब्द वापस ले रहा हूं।’

दरअसल, सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जीतने वाले समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों का सम्मान किया जा रहा था। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी विजेताओं को बधाई दी और स्वयं उनकी बातें सुनी। इस दौरान सभी विजेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव और पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया और अखिलेश को इलाहाबाद विश्वविद्यालय आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष और सपा नेता आदिल हमजा ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा की सरकारों को उनकी नीतियों के लिए कटघरे में खड़ा किया। तभी हमजा ने योगी को अनपढ़ और जाहिल बता दिया। 

इसके बाद अखिलेश ने हमजा को तुरंत वहीं टोका और अपनी बात समाप्त करने के लिए कहा। बाद में मीडिया से मुखातिब अखिलेश ने कहा, ‘मैं उस नौजवान के शब्द वापस लेता हूं, जिससे मुख्यमंत्री के बारे में गलत शब्द निकल गए। मैं यह बात भी कह सकता हूं कि सरकार के लोग किस पैमाने पर अन्याय कर रहे हैं। इसी नौजवान को किस भाषा का इस्तेमाल करके और किस तरह का व्यवहार करके जेल भेज दिया गया था।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement