Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP STF के सभी कर्मी इन 52 चीनी ऐप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करें, IG अमिताभ यश के आदेश

UP STF के सभी कर्मी इन 52 चीनी ऐप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करें, IG अमिताभ यश के आदेश

उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्ट फोर्स (STF) के IG अमिताभ यश ने STF के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मोबाइल से 52 चीनी ऐप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करने के आदेश दिए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 19, 2020 12:43 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्ट फोर्स (STF) के IG अमिताभ यश ने STF के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मोबाइल से 52 चीनी ऐप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करने के आदेश दिए हैं। IG ने यह आदेश जारी करते हुए गृह मंत्रालय द्वारा इन ऐप्लीकेशन को इस्तेमाल न करने की सलाह का हवाला दिया।

आदेश में कहा गया, "यूपी STF के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि वह अपने और अपने परिवारजनों के मोबाइल फोन से निम्न एंड्रोइड ऐप्लीकेशन तत्काल हटा दें। गृह मंत्रालय द्वारा इन ऐप्लीकेशन को इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।"

आदेश में लिखा गया, "यह सभी ऐप्लीकेशन्स चीनी हैं तथा इनके द्वारा आपके मोबाइल से आपके व्यक्तिगत एंव अन्य डेटा चुराए जाने की संभावना है।" इसके बाद आदेश में सभी 52 ऐप्लीकेशन्स के नाम दिए गए। इनमें टिकटॉक, वीगो, वी चैट, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, लाइकी आदि हैं।

इन ऐप्लीकेशन्स को हटाने के आदेश

UP STF के सभी कर्मी इन 52 चीनी ऐप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करें, IG अमिताभ यश के आदेश

Image Source : INDIATV
UP STF के सभी कर्मी इन 52 चीनी ऐप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करें, IG अमिताभ यश के आदेश

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement