लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्ट फोर्स (STF) के IG अमिताभ यश ने STF के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मोबाइल से 52 चीनी ऐप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करने के आदेश दिए हैं। IG ने यह आदेश जारी करते हुए गृह मंत्रालय द्वारा इन ऐप्लीकेशन को इस्तेमाल न करने की सलाह का हवाला दिया।
आदेश में कहा गया, "यूपी STF के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि वह अपने और अपने परिवारजनों के मोबाइल फोन से निम्न एंड्रोइड ऐप्लीकेशन तत्काल हटा दें। गृह मंत्रालय द्वारा इन ऐप्लीकेशन को इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।"
आदेश में लिखा गया, "यह सभी ऐप्लीकेशन्स चीनी हैं तथा इनके द्वारा आपके मोबाइल से आपके व्यक्तिगत एंव अन्य डेटा चुराए जाने की संभावना है।" इसके बाद आदेश में सभी 52 ऐप्लीकेशन्स के नाम दिए गए। इनमें टिकटॉक, वीगो, वी चैट, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, लाइकी आदि हैं।