Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश में Coronavirus से 29 और लोगों की मौत, सामने आए संक्रमण के 1,703 नए मामले

उत्तर प्रदेश में Coronavirus से 29 और लोगों की मौत, सामने आए संक्रमण के 1,703 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,703 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 01, 2020 18:12 IST
UP reports 29 coronavirus deaths, 1,703 fresh cases- India TV Hindi
Image Source : PTI UP में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,703 नए मामले सामने आए तथा 29 और लोगों की मौत हो गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,703 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,788 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में सबसे ज्यादा सात मौत राजधानी लखनऊ में हुई हैं। 

Related Stories

इसके अलावा मेरठ था इटावा में तीन-तीन और वाराणसी तथा बलरामपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण के 1,703 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 240 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। 

इसके अलावा मेरठ में 156, गाजियाबाद में 127, आगरा में 113 और गौतम बुद्ध नगर में संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 23,670 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 1,43,000 नमूनों की जांच की गई। 

राज्य में अब तक एक करोड़ 94 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मैरिज हॉल और बरात घरों के कर्मियों, केटरर, बैंड पार्टियों तथा पुष्प साज-सज्जा करने वालों के नमूनों की जांच का काम आगामी तीन दिसंबर तक जारी रहेगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement