लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा IPS अमिताभ ठाकुर को फर्जी दुष्कर्म मामले में फंसाए जाने की जांच क्राइम ब्रांच पुलिस ने शुरू कर दी है। सोमवार को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने IPS से इस मामले में पूछताछ की।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने उन्हें और उनके पति IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने के लिए किए गए आपराधिक कृत्यों के संबंध में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति तथा अन्य के खिलाफ थाना गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की विवेचना अब लखनऊ क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है।
सोमवार को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा ने अमिताभ से मुलाकात कर इस मामले के संबंध में पूछताछ की। कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने नूतन के प्रार्थनापत्र के आधार पर यह विवेचना क्राइम ब्रांच को देते हुए लखनऊ के एसपी (सिटी क्राइम) को अपने निकट पर्यवेक्षण में मुकदमे की विवेचना कराए जाने के निर्देश दिए थे।
नूतन ने आरोप लगाया है कि प्रजापति के इशारों पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने उन्हें फंसाने के लिए गाजियाबाद की एक महिला को हथियार बनाया था और उसके माध्यम से दुष्कर्म का झूठा आरोप लगवाया था।
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन गोहत्या: India TV के कैमरे पर गाय के कातिलों का कबूलनामा