Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से मिला हथियारों का जखीरा, दिल्‍ली स्‍थित घर से विदेशी असलहे और गोलियां बरामद

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से मिला हथियारों का जखीरा, दिल्‍ली स्‍थित घर से विदेशी असलहे और गोलियां बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुलबी विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से कई विदेशी-देसी असलहे व हजारों कारतूस बरामद किए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 18, 2019 10:30 IST
up police seizes weapons from abbas ansari son of mukhtar...- India TV Hindi
up police seizes weapons from abbas ansari son of mukhtar ansari 

उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुलबी विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से कई विदेशी-देसी असलहे व हजारों कारतूस बरामद किए हैं। यह छापेमारी अंसारी के दिल्‍ली स्थि‍त आवास पर की गई है। इस छापे की कार्रवाई में लखनऊ पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी शामिल थी। यूपी पुलिस अब्‍बास अंसारी के घर से ये सभी हथियार बरामद कर लखनऊ ले गई है। 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 12 अक्टूबर को महानगर कोतवाली में अब्बास अंसारी के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के मामले में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अब्बास की लोकेशन दिल्ली में है। हमारी टीम दिल्ली पहुंची और दिल्ली पुलिस से भी मदद मांगी गई। पुलिस को अब्बास अंसारी के बसंतकुंज स्थित किराए के मकान का पता चला। पुलिस ने सर्च वॉरंट के आधार पर बुधवार को यहां छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ कई महीनों से मुख्तार और उसके करीबियों के नाम से जारी शस्त्र लाइसेंसों की पड़ताल कर रही थी। जांच में पता चला कि अब्बास के लखनऊ के पते पर बने लाइसेंस पर डबल बैरेल बंदूक खरीदी गई है। छापेमारी में पुलिस टीम को अब्बास के घर से इटली की डबल बैरल बंदूक, स्लोवेनिया से मंगवाई गई सिंगल बैरल गन, लखनऊ से खरीदी गई साउथ कैटाफिल की मैगनम राइफल, दिल्ली से खरीदी गई डबल बैरल गन, मेरठ से खरीदी गई यूएस मेक रिवॉल्वर, स्लोवेनिया से आयात की गई राइफल, सात अलग-अलग बोर के बैरल, ऑस्ट्रिया की तीन पिस्टल की बैरल, ऑस्ट्रिया की दो मैगजीन, एक लोडर और अलग-अलग बोर के 4,331 कारतूस मिले।

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement