Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मुजफ्फरनगर: अवैध रूप से रह रहे म्यामां के 4 नागरिक गिरफ्तार, बनवा चुके हैं पासपोर्ट-आधार

मुजफ्फरनगर: अवैध रूप से रह रहे म्यामां के 4 नागरिक गिरफ्तार, बनवा चुके हैं पासपोर्ट-आधार

भारत में अवैध रूप से रह रहे म्यामां के चार नागरिकों को सोमवार को शामली जिले से गिरफ्तार किया गया ।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 29, 2019 12:19 IST
Myanmar - India TV Hindi
Myanmar 

मुजफ्फरनगर। भारत में अवैध रूप से रह रहे म्यामां के चार नागरिकों को सोमवार को शामली जिले से गिरफ्तार किया गया । उन्हें कथित तौर पर आश्रय देने पर एक मदरसे के तीन शिक्षकों को भी हिरासत में लिया गया है। 

पुलिस ने यह जानकारी दी। शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बिना वैध वीजा के चार लोग देश में रह रहे थे और उन्होंने पासपोर्ट और आधार कार्ड जैसे फर्जी भारतीय पहचान दस्तावेज हासिल कर लिए थे। उन्होंने कहा कि चार विदेशी रिजवान, नौमान, फुरकान और अब्दुल माजिद पिछले दो सालों से देश में अवैध तरीके से रह रहे थे और खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

शामली पुलिस प्रमुख ने बताया कि मदरसे के तीन शिक्षक कारी अशरफ हुसैन, हनीफुल्ला और वसीफ को चार लोगों को अवैध तरीके से आश्रय देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सात लोगों पर ‘द फॉरेनर्स एक्ट’ और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement