गोंडा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दोहराया है कि अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेगा तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। राजभर ने कल कर्नलगंज तहसील के गौरा सिंहपुर में अपने दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे पहले होमगार्ड्स जवान जैसी वर्दी पहनकर विद्यालय जाते थे। उसकी जगह सुन्दर पोशाक दी गयी है।
उन्होंने कहा, इसके बाद यदि किसी ने अपने बच्चे को पढ़ने के लिए विद्यालय नहीं भेजा तो मैं उसे जेल भिजवाने की तैयारी भी कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक आपका विकास नहीं होगा। इसलिए आस-पड़ोस वालों को भी समझाइए कि वह अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें। यदि उनकी वजह से उनका बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, तो फिर उन्हें जेल जाना पड़ेगा। हम इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।
बता दें कि राजभर पहल भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं।