लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्ग के निजी सचिव ललित कुमार दिवाकर ने 'भाषा' को बताया, ‘‘उन्हें (मंत्री) मंगलवार दोपहर दो बजे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका स्वास्थ्य बेहतर है, उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वह एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं।’’
गर्ग (करीब 63 साल) गाजियाबाद की सदर सीट से विधायक हैं। गर्ग ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘15 अगस्त को मेरा आरटी-पीसीआर जांच हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। लेकिन कल रात नौ बजे रैपिड एंटीजन टेस्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी लोग मुझसे मिले हैं, उनसे अनुरोध है कि एहतियात के तौर पर सभी अपनी जांच कराएं।’’ गौरतलब है कि उप्र सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो चुकी है।