![UP logs 12 fresh Covid cases, 1 death in 24 hours](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,899 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 16,87,062 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में कुल 107 सक्रिय मामले हैं जबकि 16,87,062 कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 12 नये रोगियों में से चार प्रयागराज से, तीन लखनऊ से जबकि एक-एक रोगी गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, अमेठी, आगरा और मऊ से हैं।
राहत की ख़बर ये है कि यूपी के 42 ज़िले कोरोना से फ़्री हो चुके हैं। इनमें अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर और लखीमपुर-खीरी शामिल हैं।
इनके अलावा ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, संत कबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव और सोनभद्र कोरोना से फ़्री हो चुके हैं। इन जिलों में अब न तो कोरोना का एक भी मरीज है और न ही यहां कोई नया मामला आया है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 12 करोड़ 21 लाख 40 हजार से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 9.43 करोड़ लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है और 2.78 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है। वहीं, कोविड टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से 18.88 प्रतिशत लोगों को पूर्ण कोविड वैक्सीन कवर मिला है। इसके अलावा 63.97 फीसदी लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।