Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP MLC चुनाव 2021: बीजेपी के 10 और एसपी के 2 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय, निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द

UP MLC चुनाव 2021: बीजेपी के 10 और एसपी के 2 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय, निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द

UP MLC चुनाव 2021: उत्तर प्रदेश में 12 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी के सभी 10 और एसपी के दो उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। दरअसल, निर्दलीय उम्मीदवार महेश चंद्र शर्मा का नामांकन खारिज कर दिया गया। शर्मा के नामांकन पत्र में आवश्यक 10 प्रस्तावक नहीं थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 19, 2021 21:56 IST
UP Legislative Council Elections: 10 BJP, 2 SP candidates set to get elected unopposed- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश में 12 सीटों पर हो रहे MLC चुनाव के लिए बीजेपी के सभी 10 और एसपी के दो उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

UP MLC चुनाव 2021: उत्तर प्रदेश में 12 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी के सभी 10 और एसपी के दो उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। दरअसल, निर्दलीय उम्मीदवार महेश चंद्र शर्मा का नामांकन खारिज कर दिया गया। शर्मा के नामांकन पत्र में आवश्यक 10 प्रस्तावक नहीं थे। इसके साथ ही यह सुनिश्चित हो गया है कि मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी। गुरुवार 21 जनवरी को सभी प्रत्याशियों के औपचारिक निर्वाचन की घोषणा कर दी जाएगी। 

महेश चंद्र शर्मा ने नामांकन कर मचा दी थी खलबली

नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को पर्चा दाखिल करने वाले निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा के पास कोई भी प्रस्तावक न होने से नामांकन पत्र खारिज हो गया है। फिलहाल नामांकन पत्रों की जांच हो रही है, जबकि 21 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन है। बीजेपी के सभी दस प्रत्याशियों ने सोमवार को दिन में 12 बजे अपना-अपना नामांकन किया। इसके करीब एक घंटा बाद निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा ने नामांकन कर इस चुनाव में खलबली मचा दी थी। इसके बाद महेश चंद्र शर्मा के पर्चे में एक भी प्रस्तावक नहीं होने के कारण उनका पर्चा खारिज हो गया। 

प्रस्तावकों के नाम वाला बॉक्स था खाली
विधान परिषद के चुनाव में 13वें प्रत्याशी के रूप में सामने आए निर्दलीय प्रत्याशी महेश शर्मा का नामांकन खारिज हो गया है। उनके पर्चे में एक भी प्रस्तावक नहीं थे। विधान परिषद के चुनाव में मुकाबले में आने के लिए नियमानुसार कम से कम 10 विधायकों के हस्ताक्षर होने चाहिए। महेश चंद्र शर्मा का दावा था कि उनके पास अपना दल के तथा निर्दलीय विधायक हैं। जब नामांकन पत्र देखा गया तो उसके प्रस्तावकों के नाम वाला बॉक्स खाली था।

ये हैं बीजेपी के उम्मीदवार
विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी को दस तथा एसपी को दो सीट मिलेंगी। इन सभी का अब निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। बीजेपी की तरफ से उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, कुंवर मानवेंद्र सिंह, बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सलिल विश्नोई, सुरेंद्र चौधरी व धर्मवीर प्रजापति ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

ये हैं एसपी के उम्मीदवार
एसपी के पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधान परिषद में पांच वर्ष से सेवा दे रहे नेता विरोधी दल अहमद हसन के साथ अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने नामांकन किया। इनका नामांकन कराने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विधान भवन में पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी में अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी ने अपना पर्चा दाखिल किया। उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement