आजमगढ (उप्र): केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर आरोप लगाया कि कृषि व्यवस्था को बेहतर करने के लिए केन्द्र द्वारा दी गयी धनराशि का प्रदेश सरकार ने जमकर दुरूपयोग किया।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, कृषि व्यवस्था को बेहतर करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी धनराशि का उत्तर प्रदेश सरकार ने जमकर दुरूपयोग किया, जिससे आज प्रदेश का किसान बदहाल है। किसान अगर बदहाल रहेगा तो प्रदेश कभी खुशहाल नहीं हो सकता।
Also read:
- मायावती का PM मोदी पर पलटवार, कहा- नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का मतलब ‘नेगेटिव दलित मैन’
- अखिलेश की अमिताभ से अपील, गुजरात के गधों का प्रचार बंद करिए
- अमेठी: गायत्री प्रजापति का प्रचार करने पहुंचे अखिलेश, मंच साझा नहीं किया
उन्होंने कहा कि भाजपा कृषि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प है। इस व्यवस्था में सुधार के लिए और प्रदेश की तरक्की के लिए यहां भाजपा सरकार बनानी होगी ताकि केन्द्र की योजनाओं का सही कार्यान्वयन हो सके।