Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सड़क निर्माण के ठेकों में लागू होगा आरक्षण! उत्तर प्रदेश सरकार बना रही है योजना

सड़क निर्माण के ठेकों में लागू होगा आरक्षण! उत्तर प्रदेश सरकार बना रही है योजना

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि सरकार 40 लाख रुपये तक के सड़क निर्माण के ठेकों में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की योजना बना रही है।

Written by: Bhasha
Published on: December 29, 2019 23:08 IST
Keshav Prasad Maurya- India TV Hindi
Image Source : PTI Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya (File Photo)

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि सरकार 40 लाख रुपये तक के सड़क निर्माण के ठेकों में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की योजना बना रही है। मौर्य ने कर्णावती नदी पर बनने जा रहे पुल का शिलान्यास करते हुए कहा ''सरकार 40 लाख रुपये तक की सड़क निर्माण परियोजना के आबंटन में आरक्षण लागू करने की योजना बना रही है।'' 

उन्होंने कहा कि 21 प्रतिशत कोटा अनुसूचित जातियों के लिये होगा। वहीं दो प्रतिशत कोटा अनुसूचित जनजातियों के लिये, 27 फीसद अन्य पिछड़े वर्गों और 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर अगड़ी जातियों के लिये आरक्षित होगा। प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री का जिम्मा सम्भाल रहे मौर्य ने बताया कि आरक्षण का यह प्रतिशत परियोजनाओं की संख्या पर आधारित होगा। 

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसे कब से लागू किया जायेगा। एपीजे अब्दुल कलाम प्रोत्साहन पत्र की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग प्रदेश की बोर्ड की परीक्षाओं में शीर्ष-20 छात्रों के घर तक सड़क बनवायेगा। इनका शिलान्यास और उद्घाटन भी छात्र ही करेंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement