Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मथुरा में खुला उत्तर प्रदेश का पहला बिजली थाना, पहले ही दिन 8 मामले हुए दर्ज

मथुरा में खुला उत्तर प्रदेश का पहला बिजली थाना, पहले ही दिन 8 मामले हुए दर्ज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सूबे का पहला बिजली थाना स्थापित किया गया है। खास बात यह रही कि पहले ही दिन थाने में 8 नए मामले दर्ज हुए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 04, 2019 10:55 IST
UP first electricity police station functional in Mathura, 8 cases reported on first day
Pixabay Representational Image

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सूबे का पहला बिजली थाना स्थापित किया गया है। खास बात यह रही कि पहले ही दिन थाने में 8 नए मामले दर्ज हुए। मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता विनोद गंगवार ने कहा, ‘कृष्णानगर के बिजलीघर परिसर में गुरुवार को 4 कमरों में स्थापित किए गए थाने में 5 उप निरीक्षक, 9 हैड कांस्टेबल, 9 कांस्टेबल, 4 मुंशी-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति हो गई है। ये सभी कर्मचारी निरीक्षक रणवीर सिंह के अंतर्गत कार्य करेंगे।’ 

गंगवार ने कहा, ‘राज्य सरकार एवं विद्युत विभाग इस मामले में पिछले दो साल से कवायद कर रहा था, लेकिन कहीं आवश्यकतानुसार जमीन नहीं मिल पा रही थी तो कहीं पुलिस बल नहीं मिल पाता था। अब यह सब दिक्कतें दूर किए जाने के बाद गुरुवार को बिजली थाने की शुरुआत हो गई और नवादा के अवर अभियंता शैलेंद्र अग्रवाल ने अपने इलाके के आठ उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए।’ 

गंगवार ने कहा, ‘इस प्रकार के विशेष थाने खुलने से विभागीय अधिकारियों के समक्ष उस प्रकार की स्थिति पैदा होने की संभावना कम होगी, जैसी विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान उस समय पेश आईं थी, जब पुलिस के जांच अधिकारी ने मामले गलत बता दिए थे। उनका कहना था कि जब विशेष थाने का स्टाफ बिजली अधिकारियों के साथ मौजूद रहकर स्वयं तथ्य जुटाएगा, तब चूक की गुंजाइश नहीं रहेगी।’

उन्होंने बताया कि अब पूरे जनपद के बिजली चोरी संबंधी सभी मामले यहीं दर्ज कराए जाएंगे और उनकी विवेचना का कार्य भी इसी थाने के उप निरीक्षक करेंगे। विद्युत अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एक से दूसरे थाने की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement