Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. डेयरी के लिए नहीं मिला लोन, तो किसान ने शहर भर में लगा दिए 'किडनी बिकाऊ है' के पोस्‍टर

डेयरी के लिए नहीं मिला लोन, तो किसान ने शहर भर में लगा दिए 'किडनी बिकाऊ है' के पोस्‍टर

डेयरी खोलने के लिए बिजनेस लोन पाने में असफल रहे यूपी के एक किसान ने एक खास हथकंडा अपनाया है। किसान ने सोशल मीडिया के साथ ही शहर भर में 'किडनी बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 23, 2019 8:47 IST
Kidney Bikau Hai
Kidney Bikau Hai

सहारनपुर। डेयरी खोलने के लिए बिजनेस लोन पाने में असफल रहे यूपी के एक किसान ने एक खास हथकंडा अपनाया है। किसान ने सोशल मीडिया के साथ ही शहर भर में 'किडनी बिकाऊ है' के पोस्‍टर लगा दिए। किसान की इस कोशिश से वह भले ही लोन पाने में सफल न रहा हो, लेकिन वह सुर्खियां बटोरने में जरूर कामयाब हो गया। मामला सहारनपुर का है। किसान का दावा है कि दुबई और सिंगापुर से कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर किडनी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 30 साल के किसान का नाम राजकुमार है। वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए बिजनस शुरू करना चाहता है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बैंक से लोन नहीं मिल रहा है। इसे लेकर क्षुब्ध रामकुमार ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि वह किडनी बेचना चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सहारनपुर में पोस्टर्स भी लगवा दिए। 

Kidney Bikau Hai

Image Source :
Kidney Bikau Hai

रामकुमार का कहना है कि जब बैंक ने लोन देने से मना किया तो उसने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग ली थी। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उसे बैंकों की ओर से कर्ज नहीं मिल पाया। इसके बाद उसने पशु खरीदने और उनके लिए शेड बनवाने के लिए अपने परिजनों से लोन लिया था। अब उसके परिजन उस पर कर्ज चुकाने के लिए जोर डाल रहे हैं।  

इधर, पोस्टर और सोशल मीडिया पर फजीहत के बीच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहारनपुर के मुख्य मैनेजर ने कहा, 'कुमार को लोन इसलिए नहीं दिया गया कि बैंक के जिस ब्रांच में वह गए थे, उस पर करीब 40 करोड़ का एनपीए है। हालांकि इसके बावजूद मैं संबंधित ब्रांच से उनके आवेदन पर पुनर्विचार के लिए कहूंगा। मैं खुद भी इस मामले में देखूंगा कि मैं किस तरह से उनकी सहायता कर सकता हूं।' 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement