चुनाव सर्वे करने वाली एजेंसी इंडिया टीवी सी-वोटर के अनुसार हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए किए गए सर्वेक्षण में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बन रही है यानी किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है। एक्ज़िट पोल सर्वे में बीजेपी को 161 सीटों के साथ सबसे आगे बताया गया है जबकि दूसरे नंबर पर सपा-कांग्रेस गठबंधन (141) और तीसरे नंबर पर बीएसपी (87) नज़र आ रही है। अन्य के खाते में 14 सीटें जा रही हैं।
यूपी विधानसभा 403 सीटों की है और पूर्ण बहुमत के लिए 202 सीटों की ज़रुरत होती है।
एक्ज़िट पोल के मुताबिक बीजेपी को 155 से 167, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 135 से 147 जबकि बीएसपी को 81 से 93 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 8 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है।
पोल के अनुसार बीजेपी को सबसे ज़्यादा 33.4 वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान है। सपा-कांग्रेस 32.3 और बीएसपी 24.3 वोट प्रतिशत मिलने की संभावना है. अन्य का वोट प्रतिशत 10 बताया गया है।
एक्ज़िट पोल में यूपी को छह क्षेत्रों में बांटा गया। क्षेत्रवार देखें तो BJP को पूर्वांचल में 36 से 40,, अवध में 30 से 34, ऊपरी दोआब में 35 से 39, रुहेलखंड में 16 से 20, निचले दोआब में 25 से 29 और बुंदेलखंड में 7 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है।
इसी तरह क्षेत्रवार सपा-कांग्रेस को अवध में 31 से 35, पूर्वांचल में 29 से 33, निचले दोआब में 26 से 30, रोहेलखंड में 24 से 28, ऊपरी दोआब मे 17 से 21 और बुंदेलखंड में 2 से 6 सीटें मिलने की संभावना है। किस मिलाकर गठबंधन को 135 से 147 सीटें मिलने का अनुमान है।
बहुजन समाज पार्टी को 81 से 93 सीटें मिलने का अनुमान है। पूर्वांचल में 27 से 31, अवध में 24 से 28, ऊपरी दोआब में 10 से 14, रोहलखंड में 6 से 10 और बुंदेलखंड तथा निचले दोआब में 4 से 8 सीटें मिलने की संभावना दिखाई गई है।
2012 विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस को कुल मिलाकर 252 सीटें मिली थी जबकि बीएसपी को 80 और बीजेपी को 47 मिली थी. अन्य के खाते में 24 सीटें गईं थीं।
सीवोटर ने कहा कि सर्वे में 402 विदानसभा क्षेत्रों में 49,020 मतदाताओं से बात की गई। इस भविष्यवाणी में दर्शायी गईं सीटों की संख्या तीन प्रतिशत ऊपर नीचे हो सकती है।
आगे की स्लाइड में देखें पूर्वांचल में सपा-कांग्रेस और बीएसपी का दंगल