मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में प्रचार करने यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उप्र चुनाव में इस बार भ्रष्टाचार और माफियाराज के खिलाफ वोट करना है, ताकि ऐसी ताकतें दोबारा सरकार में न आ सकें।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
मेरठ के शताब्दीनगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा, "उप्र के मेरठ से ही स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंका गया था। यह सौभाग्य है कि उप्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत भी इसी धरती से हो रही है।"
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जो एक-दूसरे को घेरने के मौका नहीं छोड़ते थे वो आज गले लग रहे हैं। जो खुद को बचा नहीं सकते वो यूपी को क्या बचाएंगे। ऐसा गठबंधन पहली बार देख रहे है।’ मोदी ने कहा, यह चुनाव भाजपा की स्कैम (SCAM) के खिलाफ लड़ाई है। एस से समाजवादी, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती।
मोदी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "पिछले पांच वर्षो में उप्र में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे हुए। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस चुनाव में उप्र से माफियाराज हटाने के लिए मतदान करना होगा।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "लोकसभा चुनाव में उप्र की जनता ने भारी संख्या में सीटें जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का काम किया। इसके बाद हमने भी उप्र की बेहतरी के लिए हर संभव कोशिश की।" उन्होंने कहा, "उप्र सरकार ने पिछले पांच वर्षो में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराए। उप्र के नौजवान बाहर के प्रदेशों में जाकर मेहनत-मजदूरी कर जीवन बिताते हैं। उप्र में भाजपा की सरकार बनी तो युवाओं को राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार बनी है, जिसपर आज तक कोई कलंक नहीं लगा है। केंद्र सरकार ने जनता के मान-सम्मान के लिए हर कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गांव-घर छोड़ने के लिए प्रदेश का युवा मजबूर है। मोदी ने कहा कि गुंडाराज से लड़ाई बाकी है। यूपी ने मुझे जो प्यार दिया, उसका कर्ज चुकाना बाकी है। 2.5 साल के कार्यकाल में मुझ पर कोई कलंक नहीं लगा है। भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।
रैली में मेरठ, मुज्जफरनगर, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद जिले की 18 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को वह संबोधित कर रहे हैं।