अमेठी: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 फरवरी को जनपद अमेठी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर गायत्री प्रजापति के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने बताया, "मुख्यमंत्री की पहली जनसभा 20 फरवरी को गौरीगंज विधानसभा के नंदमहर में होगी। साथ ही अखिलेश अमेठी के गायत्री प्रजापति के लिए रामलीला मैदान अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे और समर्थन मांगेंगे।"
Also read:
- 20 फरवरी से अपने खातों से हर सप्ताह निकाल सकेंगे 50 हजार रुपये
- अपनी मांगों को लेकर अर्द्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मी कल करेंगे दिल्ली में प्रदर्शन
- IPL नीलामी सोमवार को, 357 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
बता दें कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ 35 वर्षीय महिला ने रेप और उनकी बेटी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज न होने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने गायत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था, जबकि मुलायम के दबाव में उन्हें दोबारा मंत्रालय में शामिल कर लिया गया।