Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP assembly election results 2017 live updates: मायावती का बड़ा आरोप, वोटिंग मशीन में गड़बड़ी

UP assembly election results 2017 live updates: मायावती का बड़ा आरोप, वोटिंग मशीन में गड़बड़ी

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे और रुझान अब से कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे। इस राज्य से जुड़े चुनाव नतीजों और रुझानों की पल-पल की खबर हम

India TV News Desk
Updated on: March 11, 2017 13:58 IST
UP election 2017, counting,- India TV Hindi
UP election 2017, counting,

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा  चुनाव में बुरी तरह हार की तरफ बढ़ रही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वोटिंग मशीन से चेड़छाड़ की इसलिये दूसरी पार्टी के भी वोट उसके खाते में गए। उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी है।

मायावती ने कहा कि बीजेपी ने ये गड़बड़ी पंजाब या दूसरे राज्यों में इसलिये नहीं की क्योंकि फिर पकड़ाने का डर था।  उन्होंने पुराने तरीके मतपत्रों से वोटिंग करवाने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि बीजेपी ने EVM से गड़बड़ कर लोकतंत्र की हत्या की है।

यूपी में 403 सीटों के रुझान आ चुके हैं और बीजेपी भारी बहुमत की तरफ बड़ रही है जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)  बुरी तरह हारती दिख रही हैं। को जोरदार झटका लगता दिखाई दे रहा है। रूझान के अनुसार भाजपा को 312 सीटों पर बढ़त हासिल हो चुकी है, जबकि सपा को केवल 65 सीटों व बसपा को 18 सीटों पर बढ़त हासिल है।

मतगणना के ​पल-पल की खबरें

​- रुझान में बीजेपी 312, सपा 65, बाएसपी 18 सीटों  पर आगे

​- रुझान में बीजेपी 277, सपा 78, बाएसपी 25 सीटों  पर आगे

​- रुझान में बीजेपी 273, सपा 78, बाएसपी 23 सीटों  पर आगे

​- रुझान में बीजेपी 245, सपा 76, बाएसपी 26 सीटों  पर आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 232, सपा 69, बाएसपी 27 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 214, सपा 58, बाएसपी 31 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 205, सपा 51, बाएसपी 31 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 200, सपा 49, बाएसपी 32 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 198, सपा 51, बाएसपी 32 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 187, सपा 49, बाएसपी 27 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 165, सपा 48, बाएसपी 28 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 140, सपा 35, बाएसपी 26 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 122, सपा 39, बाएसपी 24 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 113, सपा 43, बाएसपी 28 सीटों  में आगे

- इटावा से माताप्रसाद पीछे चल रहे हैं, विधानसभा स्पीकर हैं

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 101, सपा 32, बाएसपी 22 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 87, सपा 31, बाएसपी 22 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 76, सपा 36, बाएसपी 20 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 72, सपा 32, बाएसपी 19 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 50, सपा 27, बाएसपी 15 सीटों  में आगे

- आपको बता दें कि अभी जो रुझान आ रहे हैं वह डाक मतों (postal ballot) के हैं

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 41, सपा 28, बाएसपी 12 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 36, सपा 28, बाएसपी 17 सीटों  में आगे

- आपको बता दें कि अभी जो रुझान आ रहे हैं वह डाक मतों (postal ballot) के हैं

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 32, सपा 25, बाएसपी 16 सीटों  में आगे

- शुरुआती रुझान में बीजेपी 26, सपा 22, बाएसपी 14 सीटों  में आगे

​- शुरुआती रुझान में बीजेपी 20, सपा 14, बाएसपी 8 सीटों  में आगे

​- यूपी में  शुरुआती रुझान में बीजेपी 14, सपा 8, बाएसपी 7 सीटों  में आगे

​- यूपी में  शुरुआती रुझान में बीजेपी 5, सपा 4, बाएसपी 4 सीटों  में आगे

​- यूपी में  शुरुआती रुझान में बीजेपी 2, सपा 3, बाएसपी 3 सीटों  में आगे

  • हम यूपी में 100 सीटें जीतने जा रहे हैं: मीम अफजल, कांग्रेस प्रवक्ता
  • विधानसभा की 403 सीटों पर मतगणना का काम शुरू, पहला रुझान थोड़ी देर में।
  • 2012 के विधानसभा चुनावों के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी जिसे 224 सीटें मिली थी लेकिन इस बार के एक्ज़िट पोल में उसे काफी पीछे दिखाया जा रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन रही है। बीजेपी को यहां 155-167, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 135-147, बहुजन समाज पार्टी को 81-93 सीटें और 'अन्य' को 8-20 सीटें मिलने की संभावना है।
  • बहरहाल यूपी में सात चरणों में मतदान हुआ है जो कल ही संपन्न हुआ है। चुनाव के दौरान सबी राजनीति दलों ने मर्यादा की सीमाएं लांघी और एक दूसरे के ख़िलाफ़ बेलग़ाम बयानबाज़ी की। 
  • एक्ड़िट पोल को भी लेकर बयानबाज़ी शुरु हो गई है। बीजेपी जहां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है वहीं समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस ने एक्ज़िट पोल को ग़लत बताया है। सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद नरेश अग्रवाल ने तो ये तक कह डाला कि एक साज़िश हुई है जिसका ख़ुलासा वह 11 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद करेंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement