लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर में 12 जनपदों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया 11 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद से शुरू हो जाएगी।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पत्र 11 बजे से 3 बजे के बीच लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, नामांकन पत्रों की जांच 1 फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है। तीसरे चरण का मतदान 19 फरवरी को होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।
वेंकटेश ने बताया कि द्वितीय चरण से संबंधित इन क्षेत्रों में लगभग 24126997 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें लगभग 1,31,19,166 पुरुष मतदाता तथा लगभग 1,10,06,805 महिला मतदाता एवं 1026 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान के लिए 16671 मतदान केंद्रों तथा 25603 मतदान स्थलों की स्थापना की गई है। नामांकन दाखिल करने के लिए आरओ/एआरओ के कार्यालय के 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहन ले जाए जा सकते हैं। आरओ के कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल पांच व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। इनमें उम्मीदवार के अतिरिक्त अन्य चार व्यक्ति सम्मलित होंगे।
उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावकों की जरूरत होगी।