Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में पहले चरण के चुनाव में 302 करोड़पति, 168 पर आपराधिक मामले

यूपी में पहले चरण के चुनाव में 302 करोड़पति, 168 पर आपराधिक मामले

उत्तरप्रदेश में 11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मुकाबले में उतरे कुल 302 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 168 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

IANS
Published on: February 04, 2017 19:05 IST
Rally- India TV Hindi
Image Source : PTI Rally

नयी दिल्ली: उत्तरप्रदेश में 11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मुकाबले में उतरे कुल 302 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 168 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स ने एक रिपोर्ट में कहा, 836 उम्मीदवारों में 302 करोड़पति हैं। बसपा के 73 में 66, भाजपा के 73 में 61, सपा के 51 में 40 और कांग्रेस के 24 में 18, रालोद के 57 में 41 और 293 निर्दलीय उम्मीदवारों में 43 ने एक करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। उत्तरप्रदेश चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 2.81 करोड़ रूपये है। 

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है, विश्लेषण किये गए 836 उम्मीदवारों में 168 ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले घोषित किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 143 उम्मीदवारों ने हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध सहित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है। कुल 186 उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है।

उत्तरप्रदेश इलेक्शन वाच और एडीआर ने पहले चरण का चुनाव लड़ रहे पांच राष्ट्रीय, आठ राज्य, 85 गैर मान्यताप्राप्त दल और 293 उम्मीदवारों सहित 98 राजनीतिक दलों से 839 उम्मीदवारों में 836 द्वारा दिए गए हलफनामे का आकलन किया है । 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement