नई दिल्ली: गाजियाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब अखिलेश मुख्यमंत्री बने तो हमने सोचा कि वह युवा और पढ़े-लिखे हैं और कुछ हासिल करेंगे लेकिन पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश तबाह हो गया। यहां 14 साल का विकास का वनवास है और इसे समाप्त करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां जितने भी लोग चुनाव प्रचार कर रहे हैं वे पांच साल के कामकाज का हिसाब नहीं दे रहे।
उन्होंने सत्ताधारी दल पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें यूपी में पिछले पांच साल के काम का हिसाब देना चाहिए। बिना उत्तर दिए उत्तम प्रदेश कैसे बनाएंगे। यूपी की जनता सब जानती है। उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि जनता के बीच जाकर हिसाब दीजिए। 2019 का जब चुनाव होगा मैं जनता को हिसाब दूंगा।
उन्हों ने अखिलेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा के राज्यो में योग्यतता के आधार पर नौकरी नहीं दी जाती। भर्तियों में घोटाले हुए हैं। योग्यक व्यमक्तियों को नौकरियां नहीं मिल रही। उन्होंदने कहा कि सत्ताल में आने पर इन घोटालों की जांच की जाएगी।
सबसे ज्यादा नौकरियां वर्ग 3 और 4 के लिए होती है। कुछ सौ नौकरियों के लिए हजारों लोग आवेदन करते हैं। फिर इंटरव्यू होता है। और 30 सेकेंड में पता कर लिया जाता था कि कोई युवा इस नौकरी के लायक है कि नहीं। ये बेईमानी थी हमने इसे खत्म किया। इसके आड़ में कालेधन का कारोबार होता था। हमने केंद्र सरकार की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म किया लेकिन अखिलेश सरकार ने इसे खत्म नहीं किया।