यूपी के चुनाव में हिंदू-मुसलमानों का मुद्दा एक बार फिर उठाया गया और इस बार निशाने पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। समाजवादी पार्टी आज पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग से शिकायत कर सकती है।
दरअसल पीएम मोदी ने फतेहपुर की रैली में अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया कि वो हिंदू-मुसलमानों में भेदभाव करते हैं और सबका साथ सबका विकास की बात करते हुए उन्होंने दिवाली और रमजान की तुलना कर दी। इसके बाद से विरोधियों को मोदी के खिलाफ बोलने का मौका मिल गया।
मोदी ने रैली में कहा कि कब्रिस्तान और श्मशान में क्यों फर्क है उत्तर प्रदेश में, क्यों रमज़ान और दीपावली में बिजली को लेकर एक लकीर है। इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी नाराज़ हो गई है और अब चुनाव आयोग से शिकायत की तैयारी में है। सपा का कहना है कि मतदान के दिन मोदी ने एक वर्ग विशेष का उल्लेख अपने भाषण में किया है। उसका आरोप है कि मोदी उत्तर प्रदेश में धर्म के आधार पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि इस चुनाव में सिर्फ प्रधानमंत्री ने ऐसी बात उछाली है जिससे सांप्रदायिकता की बू आ रही हो। मायावती ने भी एक समुदाय विशेष का अपने भाषण में उल्लेख किया और सपा और कांग्रेस भी इससे अछूती नही है।