उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के नज़दीक आते है भड़काऊ बयानबाज़ी और बदज़ुबानी का दौर शुरु हो गया। बीजेपी के योगी आदित्यनाथ जहां एक समुदाय विशेष को निशाना बना रहे हैं वही विनय कटियार ने फिर से राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उछाल दिया है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के आज़म ख़ान ने भी एक विवादित बयान दे डाला डिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया।
रामपुर की रैली में आज़म खान ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे रावण लखनऊ में नहीं बल्कि दिल्ली में बैठा हुआ है। इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा एतराज़ किया है।
यूपी चुनाव पर बीजेपी की उम्मीदवारों पर भी आजम खान ने निशाना साधा और कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में चालीस फीसदी अपराधियों को टिकट दिया गया है।
बीजेपी नेता साक्षी महाराज को बलात्कारी बताते हुए आज़म ख़ान ने दावा किया कि उन पर अपनी शिष्या के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज है और वह फिलहाल ज़मानत पर हैं।
आज़म खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं बंटा होता तो वह प्रधानमंत्री होते। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं बीजेपी को ही वोट दें लेकिन नफ़रत न फैलाएं।