Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP में एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव, दादरी के बीजेपी MLA तेजपाल नागर संक्रमित पाए गए

UP में एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव, दादरी के बीजेपी MLA तेजपाल नागर संक्रमित पाए गए

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच यूपी के विधायक तेजी से इस घातक वायरस से संक्रमित होते जा रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 19, 2020 19:15 IST
tejpal nagar
Image Source : FILE tejpal nagar

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच यूपी के विधायक तेजी से इस घातक वायरस से संक्रमित होते जा रहे हैं। इस बीच खबर मिली है कि गौतमबुद्ध नगर के दादरी से विधायक तेजपाल नागर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि उप्र सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो चुकी है। 

इससे पहले कल ही उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्ग के निजी सचिव ललित कुमार दिवाकर ने बताया, ‘‘उन्हें (मंत्री) मंगलवार दोपहर दो बजे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका स्वास्थ्य बेहतर है, उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वह एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं।’’ 

गर्ग (करीब 63 साल) गाजियाबाद की सदर सीट से विधायक हैं। गर्ग ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘15 अगस्त को मेरा आरटी-पीसीआर जांच हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। लेकिन कल रात नौ बजे रैपिड एंटीजन टेस्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी लोग मुझसे मिले हैं, उनसे अनुरोध है कि एहतियात के तौर पर सभी अपनी जांच कराएं।’’ 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement