Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP में 6 हज़ार केंद्रों में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान रहेगा जारी

UP में 6 हज़ार केंद्रों में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान रहेगा जारी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 30, 2021 21:58 IST
UP में 6 हज़ार केंद्रों में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान रहेगा जारी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV UP में 6 हज़ार केंद्रों में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान रहेगा जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक मई (शनिवार) से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के दौरान 6 हज़ार केंद्रों में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए भी टीकाकरण का अभियान निरंतर जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कल यानि 1 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होना है क्योंकि कल पहला दिन होगा, अभी 7 जनपदों में इसे शुरू किया जाएगा। 1 मई को जिन जनपदों में 9000 से ज्यादा सक्रिय मामलें हैं, वहां वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में वैक्सीनेशन का कार्य कल शुरू किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि हर जगह समय पर ऑक्सीजन पहुंचे। इसके लिए टीम-9 में एक विशेष टीम बनाई गई है जिसका कार्य ऑक्सीजन की उपलब्धता का ध्यान रखना और ट्रांसपोर्टेशन कराना है। कल प्रदेश में 620 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई है: 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 332 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से सर्वाधिक 332 लोगों की मौत हुई है तथा 34,626 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,570 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में संक्रमण के 34,626 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 12,52,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बीमारी से कुल 32,494 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 9,28,971 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रसाद के मुताबिक राज्य में इस समय 3,10,783 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 2.43 लाख मरीज गृह पृथक-वास में उपचार करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2.44 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 4.07 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

प्रसाद ने यह भी कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 मरीज के प्रवेश के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी के रेफरल पत्र की आवश्यकता नहीं है और इस बारे में आदेश जारी किया जा चुका है। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 3,958 नये संक्रमित मिले जबकि 37 संक्रमितों की मौत हो गई। इसी अवधि में कानपुर नगर में 1,875, मुरादाबाद में 1,690, वाराणसी में 1,573, मेरठ में 1,561 और गाजियाबाद में 1,375 और आगरा में 893 नये संक्रमित पाये गये हैं जबकि कानपुर नगर में 19, गाजियाबाद में 17, वाराणसी में 15, प्रयागराज और झांसी में 14-14, जालौन में 13, चंदौली में 11 और गौतमबुद्धनगर में 10 और संक्रमितों की मौत हो गई। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement