Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM योगी ने चित्रकूट जेल घटना का लिया संज्ञान, DG जेल से 6 घंटे में मांगी मामले की रिपोर्ट

CM योगी ने चित्रकूट जेल घटना का लिया संज्ञान, DG जेल से 6 घंटे में मांगी मामले की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में आज हुई घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया एवं तत्काल महानिदेशक कारागार से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। 

Reported by: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Published on: May 14, 2021 15:43 IST
चित्रकूट जेल घटना मामला: CM योगी ने DG जेल से 6 घंटे में मांगी रिपोर्ट- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV चित्रकूट जेल घटना मामला: CM योगी ने DG जेल से 6 घंटे में मांगी रिपोर्ट

चित्रकूट/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में आज हुई घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया एवं तत्काल महानिदेशक कारागार से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अगले 6 घंटे में आयुक्त, चित्रकूट (डी.के. सिंह) पुलिस महानिरीक्षक, चित्रकुट (के. सत्यनारायन) व उप महानिरीक्षक, कारागार मुख्यालय (संजीव त्रिपाठी) की संयुक्त टीम इस घटना की जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं। 

चित्रकूट जेल में एक बंदी ने दो कैदियों की गोली मारकर हत्या की, खुद भी मारा गया 

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की रगौली जेल में शुक्रवार को आपसी झड़प में एक बंदी ने दो अन्य कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में जेल सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी मार गिराया। रगौली जेल के जेलर एस. पी. त्रिपाठी ने बताया कि जेल में बंद कुछ कैदियों के बीच हुई आपसी झड़प के दौरान एक बंदी ने दो कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी, बाद में जेल सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी मार गिराया। जेलर त्रिपाठी ने बताया कि अभी फिलहाल जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। 

एक सवाल के जवाब में जेल अधिकारी ने बताया कि बीच-बचाव करने गए एक सुरक्षाकर्मी का सर्विस रिवाल्वर छीनकर बंदी ने दो कैदियों पर गोली चलाई। मामले की जांच की जा रही है। लखनऊ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जेल के अंदर मारे गए तीनों कैदियों में अंशु दीक्षित, मेराजुददीन उर्फ मेराज अली और मुकीम काला शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक दीक्षित ने मेराज अली और मुकीम काला की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि पुलिस द्वारा की गई रक्षात्मक कार्रवाई में अंशु दीक्षित मारा गया। 

सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कैराना के लोगों के पलायन में मुकीम गैंग का नाम आया था जबकि मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली को मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता था। दीक्षित ठेके पर हत्या करने वाला अपराधी था, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। मेराज अली पिछली 20 मार्च को जिला जेल बनारस से प्रशासनिक आधार पर चित्रकूट जेल लाया गया था, जबकि मुकीम काला को सात मई, 2021 को सहारनपुर जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर चित्रकूट जेल में स्थानांतरित किया गया था। 

पुलिस की सुरक्षात्मक कार्रवाई में मारा गया तीसरा बंदी अंशु दीक्षित प्रशासनिक आधार पर आठ दिसंबर, 2019 को जिला जेल सुलतानपुर से लाकर चित्रकूट जेल में रखा गया था। अधिकारी के मुताबिक चित्रकूट जेल में घटना सुबह दस बजे हुई और दीक्षित ने मेराज और मुकीम को मारने के बाद पांच बंदियों को असलहे का भय दिखाकर अपने कब्जे में लिया था और उन्हें मारने की धमकी दे रहा था। जेल की स्थिति अब नियंत्रण में है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement