Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे CM योगी, प्रार्थना के साथ-साथ विपक्षियों पर साधा निशाना

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे CM योगी, प्रार्थना के साथ-साथ विपक्षियों पर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले आपके पर्व और त्योहार में बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक नहीं आते थे। भाजपा के प्रतिनिधियों को छोड़कर अन्य दलों के लोग दूर भागते थे। हिंदू पर्व और त्योहारों में कोई सहभागी नहीं बनता था। अलग से बंदिशें लगती थीं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 30, 2021 17:54 IST
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे CM योगी, प्रार्थना के साथ-साथ विपक्षियों पर साधा निशाना- India TV Hindi
Image Source : TWITTER श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे CM योगी, प्रार्थना के साथ-साथ विपक्षियों पर साधा निशाना

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले आपके पर्व और त्योहार में बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक नहीं आते थे। भाजपा के प्रतिनिधियों को छोड़कर अन्य दलों के लोग दूर भागते थे। हिंदू पर्व और त्योहारों में कोई सहभागी नहीं बनता था, अलग से बंदिशें लगती थीं। उन्होंने आगे कहा, 'मैं वृंदावन बिहारी लाल से प्रार्थना करने आया हूं कि जैसे आपने अनेक राक्षसों का अंत किया था, कोरोना रूपी राक्षस का भी अंत करने की कृपा करें।'

मथुरा में जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में उल्लास

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का त्योहार जन्माष्टमी आज मथुरा समेत पूरे विश्व में मनाई जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए मथुरा नगरी सज चुकी है। श्रीकृष्ण भगवान के भक्तों के उल्लास में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ मथुरा में जन्माष्टमी पर श्री कृष्णोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने धर्मनगरी मथुरा के इस उत्सव को आध्यात्मिक उन्नयन का भाव बताया। सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर नंदलला के दर्शन किए।

सीएम योगी ने वृंदावन बिहारी लाल के भी किए दर्शन

कृष्णोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, 'पांच हजार साल पूर्व भगवान ने स्वयं अवतार लिया और योगमाया भी प्रकट हुईं। जन्माष्टमी के अवसर पर यहां आने और उत्सव में शामिल होने की तीन वर्षों की साधना अब पूरी हुई। मुख्यमंत्री के भाषण से पहले ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से किए गए विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। कृष्णोत्सव मनाने मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में है लेकिन सावधानी अपेक्षित है। वृंदावन बिहारी लाल से प्रार्थना है कि अनेक राक्षसों की तरह कोरोना राक्षस का भी अंत करें।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement