शामली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैराना पहुंचे हैं। शामली जिले का कैराना वही कस्बा है, जो 2017 के चुनाव में हिंदुओं के पलयान की वजह से चर्चा में आया था। सीएम योगी आज कैराना दौरे पर उन लोगों के समूह से मुलाकात कर रहे हैं, जो पलायन के बरसों बाद वापस लौटे हैं। सीएम योगी कैराना में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कैराना में सीएम योगी एक पीएसी बटालियन कैंप और फायरिंग रेंज का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा भी सीएम योगी कैराना के लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटने के साथ ही पीएम आवास योजना के तहत मिले मकानों की चाभी लाभार्थियों को देंगे।