Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP नगर निगम चुनाव 2017: भाजपा का शानदार प्रदर्शन, कांग्रेस, सपा का निराशाजनक

UP नगर निगम चुनाव 2017: भाजपा का शानदार प्रदर्शन, कांग्रेस, सपा का निराशाजनक

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार बढ़त बनाये हुए है। महापौर पद की मतगणना में भाजपा 16 में से 14 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, जबकि बसपा दो सीटों पर आगे है। इसके अलावा नगर पालिकाओं के चुनाव की मतगणना के रुझानों में भी भाजप

Written by: India TV News Desk
Updated : December 02, 2017 7:17 IST
UP-Civic-Polls
Image Source : PTI UP-Civic-Polls

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह नगर निकाय चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोरदार जीत हासिल की है। महापौर की कुल 16 सीटों में से 14 भाजपा के पक्ष में, जबकि अलीगढ़ और मेरठ की सीट पर बसपा ने कब्जा जमाया है। सपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है। महापौर के अलावा नगर निगम पार्षदों के 1300 पदों में से अब तक घोषित 1005 परिणामों में भी भाजपा 459, सपा 157, बसपा 126 और कांग्रेस 78 सीटें जीत चुकी हैं।

अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश जायसवाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की गुलशन बिंदु को 3601 मतों से पराजित किया। 

वाराणसी नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की शालिनी को 78,843 मतों से पराजित किया। 

सहारनपुर नगर निगम मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी संजीव वालिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के फजल उर रहमान को दो हजार मतों से पराजित किया। 

मुरादाबाद नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान कुरैशी को 21 हजार 635 मतों से पराजित किया। 

अलीगढ़ नगर निगम मेयर पद पर बसपा प्रत्याशी मुहम्मद फुरकान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजीव कुमार को 10 हजार 11 मतों से पराजित किया। 

झांसी नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बृजेन्द्र कुमार व्यास को 16 हजार 373 मतों से पराजित किया।

फिरोजाबाद नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की मसरूर फातिमा को 42 हजार 396 मतों से पराजित किया। नवगठित मथुरा नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहन सिंह को 22 हजार 108 मतों से पराजित किया। 

गोरखपुर नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी सीताराम जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के राहुल को 75 हजार 972 मतों से पराजित किया। वर्ष 2012 के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने 12 में से 10 महापौर सीटें जीती थीं। 

लाइव अपडेट्स

  • यूपी निकाय चुनाव के नतीजों का पूरे देश में असर होगा: पीएम मोदी
  • विपक्ष के प्रॉपेगेंडा की आज पोल खुल गई: पीएम मोदी
  • उत्तर प्रदेश में जीत कई मायनों में अहम: पीएम मोदी
  • शहरों में व्यापारियों ने जीएसटी पर मुहर लगाई: पीएम मोदी
  • राम मंदिर निर्माण की लहर ने दिलाई यूपी निकाय चुनाव में जीत: सुब्रह्म्ण्यम स्वामी
  • समर्थन के लिए यूपी की जनता का आभार: पीएम मोदी
  • देश में एकबार फिर विकास की जीत हुई: पीएम मोदी​

  • ​उत्तर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया है: अमित शाह
  • अमेठी और रायबरेली की जनता ने भी कांग्रेस को नकार दिया है : अमित शाह
  • ​मुझे लगता है कि निकाय चुनाव के परिणाम हमें और अधिक जिम्मेदार बनाते हैं: योगी
  • जीत के लिए करोड़ों मतदाताओं का आभार: योगी
  • चुनाव जीतने वाले सभी उम्‍मीदवारों को बधाई: सीएम योगी
  • पीएम और अमित शाह की रणनीतिक कुशलता से जीत: योगी
  • 'पिछली बार 36 नगरपालिका में जीते थे, इस बार 100 जीते'
  • पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी दिन-रात जनता की सेवा में लगे हैं। जनता ने फिर हमें चुना है: भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे
  • अयोध्‍या पार्षद चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत, अब तक 25 सीटें मिलीं
  • अयोध्‍या पार्षद चुनाव में एसपी को 13 सीटों पर जीत
  • आम आदमी पार्टी ने खोला खाता, नगर पंचायत की तीन सीटें जीतीं
  • मथुरा के वार्ड नंबर 56 में भाजपा की मीरा अग्रवाल जीतीं। लकी ड्रॉ में हुआ फैसला

  • अमेठी नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी चंद्रमा देवी 475 से आगे दूसरे पायदान पर निर्दलीय प्रत्याशी लईक हवारी
  • मथुरा के वार्ड नंबर 56 में दो उम्मीदवारों को मिले बराबर वोट। 874 वोट पाने वाले दोनों उम्मीदवारों के बीच अब लकी ड्रॉ से होगा फैसला

  • गोरखपुर निकाय चुनावः 2 वार्ड में बीजेपी उम्‍मीदवार जीते, टिकैतनगरः चेयरमैन पद पर बीजेपी के जगदीश प्रसाद जीते
  • बिजनौर में सपा उम्मीदवारों को भारी बढत, 10 नगरपालिकाओ मे आगे, बीजेपी 4 में आगे, 3 सीटो पर निर्दलीय आगे, बसपा पिछडी केवल 1 पर आगे
  • गोरखपुर पार्षद चुनावः वार्ड नंबर 69 से बीजेपी के अजय राय जीते
  • आजमगढ़ में 11 में 7 सीटों पर एसपी, 3 पर BJP आगे, उन्नाव में 15 में से 11 सीटों पर BJP, 2 पर BSP आगे, बदायूं में 6 सीटों पर BJP, 2 पर एसपी, 3 पर BSP आगे
  • बरेली में 15 में से 9 सीटों पर BJP आगे, 3 पर SP आगे
  • यूपी नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को जबरदस्‍त बढ़त मिल चुकी है,फिलहाल 59 जगहों के ट्रेंड हमारे पास है जिसमें 30 स्‍थानों पर भाजपा,13 पर सपा, बसपा 8 और कांग्रेस 4 स्‍थानों पर आगे चल रही है।

  • गोरखपुर : गोरखपुर मेयर चुनाव में सीताराम जायसवाल आगे चल रहे हैं उसके बाद सपा के उम्‍मीदवार हैं। गोरखपुर मेयर चुनाव में कुल 17 उम्‍मीदवार खड़े हैं लेकिन शुरुआती रुझानों को देख कर ऐसा लगता है कि भाजपा को यहां जबरदस्‍त जीत मिल सकती है। 
  • सहारनपुर मेयर चुनाव : सहारनपुर में पहले राउंड के मतों की गिनती पूरी हो जाने के बाद बसपा उम्‍मीदवार फजुल रहमान आगे चल रहे हैं। यह ट्रेंड बसपा के लिए फायदे का सौदा होता दिखाता है और वह यहां अच्‍छा कर सकती है,वहीं अगर मतों का रुझान इसी तरह चलता रहता है तो भाजपा को नुकसान हो सकता है। शुरुआती रुझानों में बसपा के फजुल रहमान 2500 वोंटो से आगे चल रहे हैं।
  • मथुरा मेयर चुना में बड़ा उलटफेर : मथुरा मेयर चुनाव में कांग्रेस उम्‍मीदवार मोहन सिंह आगे चल रहे हैं जो कि बीजेपी के लिए बड़ा उलटफेर है। मथुरा में पहली बार मेयर के लिए चुनाव हो रहे हैं अगर यहां से मोहन सिंह अपनी बढ़ता को बनाए रखते हैं तो कांग्रेस पार्टी के लिए यह फायदा की बात हो सकती है। 
  • बलिया नगर पालिकाः बीजेपी उम्मीदवार आगे
  • उन्नाव नगर पालिकाः बीजेपी उम्मीदवार आगे
  • औरैया नगर पालिकाः एसपी उम्मीदवार आगे
  • कन्‍नौज नगर पालिकाः एसपी उम्मीदवार आगे
  • फतेहपुर नगर पालिकाः बीजेपी उम्मीदवार आगे
  • देवरिया नगर पालिकाः बीजेपी उम्मीदवार आगे
  • सहारनपुर मेयर चुनावः पहले चरण में बीजेपी उम्‍मीदवार संजीव वालिया 200 वोट से आगे
  • मुरादाबाद मेयर चुनाव में बीजेपी के विनोद अग्रवाल आगे, सहारनपुर मेयर चुनाव में बीजेपी के संजीव वालिया आगे, मेरठ मेयर चुनाव में बीजेपी की कामता कर्दम आगे
  • नगर पालिकाः इटावा के जसवंतनगर से एसपी आगे
  • नगर पालिकाः आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार आगे
  • नगर पालिकाः कासगंज से बीजेपी उम्मीदवार आगे
  • नगर पालिकाः सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार आगे
  • नगर पालिकाः मैनपुरी से एसपी उम्मीदवार आगे
  • नगर पालिकाः रामपुर से एसपी उम्मीदवार आगे
  • नगर पालिकाः बिजनौर के चांदपुर से एसपी आगे
  • आगरा में मेयर चुनाव में बीजेपी के नवीन कुमार आगे
  • बिजनौर के नजीबाबाद से एसपी उम्मीदवार मोअज्जम आगे
  • बिजनौर के धामपुर में बीजेपी के राजू गुप्ता आगे चल रहे हैं
  • फिरोजाबाद में मेयर चुनाव में एसपी की सावित्री गुप्‍ता आगे
  • गोरखपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार आगे, कानपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार आगे
  • लखनऊ मेयर चुनाव में बीजेपी की संयुक्‍ता भाटिया आगे
  • 16 नगर निगम क्षेत्रो में EVM से काउंटिंग होगी  बाकी जगह बैलट पेपर से
  • लखनऊ में मेयर के 19, पार्षद के 1057, नगर पंचायत चेयरमैन के 69 और नगर पंचायत सदस्य के 538 प्रत्याशी है
  • लखनऊ में पहली बार महिला मेयर चुनी जाएगी
  • लखनऊ में 1500 से ज़्यादा कर्मचारी वोट गिनेंगे और चुनाव आयोग का कहना है कि दोपहर तीन बजे तक सभी नतीजे आ जाएंगे
  • गाज़ियाबाद के खोड़ा, मुरादनगर, लोनी नगर पालिका, डासना, पतला नगर, निवाड़ी नगर, फरीदनगर नगर पंचायत में पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना शुरू की गई है
  • उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों की गिनती शुरू
  • उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों की गिनती थोड़ी देर में होगी शुरू, मतगणना केंद्रों पर तैयारी पूरी

ये चुनाव बताएंगे कि इसी साल 19 मार्च को प्रचंड बहुमत से यूपी की गद्दी में बैठने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर पब्लिक मुहर लगाती है या नहीं। अयोध्या से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले सीएम योगी आज देखेंगे कि यूपी की जनता ने उन्हें कितना आशीर्वाद दिया। 16 बड़े महानगरों से लेकर 6 सौ से ज्यादा शहरों और कस्बों तक आज नतीजे यूपी की नई राजनीतिक दिशा तय कर देंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और उम्मीद है कि शाम सात बजे तक छोटे बड़े सभी शहरों के नतीजे आ जाएंगे। 16 नगर निगमों के नतीजे सबसे पहले आएंगे, नगर निगम के लिए वोटिंग ईवीएम के ज़रिए हुई है। 198 नगर पालिकाओं के नतीजे भी आज ही आएंगे।

यूपी निकाय चुनाव 2017

  • जीएसटी लागू होने के बाद यूपी निकाय पहला बड़ा चुनाव है
  • निकाय चुनाव के लिए पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री ने की रैलियां
  • निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी ने की 7 दिनों में 20 से ज्यादा रैलियां
  • महज 2 हफ्तों में मुख्यमंत्री योगी की यूपी में 30 से ज्यादा रैलियां हुईं
  • योगी से पहले के कई सीएम ने निकाय चुनाव में प्रचार नहीं किया था
  • सीएम रहते हुए अखिलेश यादव ने नहीं किया था निकाय चुनाव प्रचार
  • मायावती, मुलायम और राजनाथ सिंह ने भी सीएम के तौर नहीं किया प्रचार
  • 2012 में मेयर की 12 सीट में से बीजेपी ने 10 सीट पर जीत दर्ज की थी
  • इस बार यूपी में 16 मेयर पदों के लिए हुआ ईवीएम से हुआ मतदान
  • यूपी के 198 नगर पालिकाओं के नतीजे भी आज ही आएंगे
  • यूपी के 438 नगर पंचायतों की काउंटिग भी आज ही हो रही है
  • कुल 79,113 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का पिटारा आज खुलेगा
  • यूपी के 75 जिलों में मतगणना के लिए 334 सेंटर बनाए गए हैं

भाजपा की तरह कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव प्रचार में जोर लगाने की कोशिश की। यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने तो यहां सांप्रदायिक कार्ड भी खेला। सीएम योगी तो जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, अखिलेश यादव भी विधानसभा चुनाव में हार का बदला लेने के लिए इसे सुनहरा मौका मान रहे हैं और अब तक निकाय चुनाव से दूर रहने वाली मायावती ने भी पहली बार पूरा ज़ोर लगाया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement