नोएडा। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के बुधवार को होम क्वारंटाइन हो गए हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सुरेश खन्ना लगातार प्रदेश के अलग अलग मेडिकल कॉलेज का मुआयना कर रहे थे। दो दिन पहले सुरेश खन्ना मेरठ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का जायज़ा लेने गए थे। जहां पर कुछ मरीजों से मुलाकात भी की थी लेकिन जिन मरीजों से उन्होंने हाल चाल पूछा था वो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद उन्होंने ऐहतियात के तौर पर खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
बीते बुधवार को विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में काम निपटाने के दौरान मेरठ मेडिकल कालेज प्रशासन से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने कार्यालय छोड़ दिया। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रोटोकाल का पालन करते हुए वह होम क्वारंटाइन हो गए हैं। चूंकि वह बीते 1 जून को मेरठ गए थे इसलिए 4 दिन बाद 5 जून को वह कोरोना वायरस की जांच के लिए अपना सैंपल देंगे। जांच रिपोर्ट आने तक वह घर पर ही रहेंगे। मंत्री ने बताया कि फिलहाल, जरूरी काम वह घर से ही करेंगे।
मंत्री के मुताबिक उन्होंने मेरठ मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर बात की थी। वह कोविड-19 के अस्पताल में नहीं गए थे। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री होने के नाते खन्ना ने हाल के दिनों में राज्य के कई मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण किया है।