नई दिल्ली: UP Board Results 2017 घोषित कर दिए गए हैं। इस बार हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं वहीं इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत छात्र पास किए हैं। हाईस्कूल में फतेहपुर की तेस्जवी ने टॉप किया है। तेजस्वी के 95.83 प्रतिशत अंक हैं। हरदोई के क्षितिज और नवनीत दिवाकर दोनों संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है। प्रियांशी को 96.20 फीसदी अंक मिले हैं।
बता दें कि पिछली बार इंटरमीडिएट में 87.99 फीसदी और हाईस्कूल में 87.66 फीसदी रिजल्ट रहा था। वैसे पिछले पांच वर्ष का आंकलन करें तो हर वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी सफल रहे हैं।
इससे पहले योगी सरकार ने हाईस्कूल की छात्राओं को खुशखबरी सुनाई थी। राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 10वीं कक्षा में पास होने वाली एक लाख लड़कियों को 10,000 रुपए देने का ऐलान किया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। UP Board Result 2017upresults.nic.in पर करें चेक
हाई स्कूल की 2017 की परीक्षा में इस साल कुछ 34,05,571 छात्र शामिल हुए हैं। इस बार यह परीक्षा 16 मार्च से शुरु होकर 1 मार्च तक चली थी जिसमें यूपी बोर्ड की सख्ती का ही नतीजा है कि परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की शिकायत पर बोर्ड ने लगभग 72 केन्द्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी और 61 स्कूलों को उनकी कॉपियों की स्क्रिनिंग करने का आदेश जारी किया था।