Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्‍ट 2017: 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, ऑनलाइन चेक करें अपना रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्‍ट 2017: 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, ऑनलाइन चेक करें अपना रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड 2017 की परीक्षा का परिणाम की जब हम पिछले साल के परीक्षा परिणाम से करते हैं तो परीक्षा परिणामों 6 फीसदी की गिरावट नजर आती है। गौरतलब है कि साल 2016 में आयोजित यूपी बोर्ड की 10 वीं (10 board हाईस्‍कूल) का परीक्षा परिणाम 87.66 फीसदी रहा था

India TV News Desk
Published : June 09, 2017 13:47 IST
UP Board Results 2017
UP Board Results 2017

इलाहाबाद: उप्र माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं बोर्ड (हाई स्‍कूल) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आज घोषित परीक्षा परिणाम में 81.18 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। उप्र माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक और बोर्ड सचिव अमरनाथ ने आज घोषित परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्‍कूल परीक्षा और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है और छात्र अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप अपना परीक्षा परिणाम upresults.nic.in सहित https://www.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड की  हाईस्‍कूल (10 वीं) परीक्षा का रिजल्‍ट 2017  (up board class10th result 2017 देखने के लिए upresults.nic.in पर क्लिक करें...

- परीक्षा परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर और स्‍कूल कोड का उपयोग कर ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

- हाई स्‍कूल बोर्ड (class10th board) की परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आप upresults.nic.in क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर दो विकल्‍प आएगा पहला primary website और दूसरा mirror वेबसाइट।

- दोनों विकल्‍प में से किसी एक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रिजल्‍ट का पेज खुल जाएगा। जहां आपके सामने 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम से संबंधित लिंक नजर आएगा। आप यहां 10 वीं की परीक्षा का परिणाम वाली लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर आपको अपनी परीक्षा से संबंधित दो जानकारी भरनी होगी। आप अपने साथ अपना एडमिट कार्ड रखें और उसमें से देखकर अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद आप से आपका स्‍कूल कोड भरने के लिए कहा जाएगा। आप अपने एडमिट कार्ड से देखकर अपना स्‍कूल कोड का नंबर लिख दें। इसके बाद आपका परिणाम आपकी आंखों के सामने होगा।

10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 2016 से 6 फीसदी कम छात्र कम पास हुए

यूपी बोर्ड 2017 की परीक्षा का परिणाम की जब हम पिछले साल के परीक्षा परिणाम से करते हैं तो परीक्षा परिणामों 6 फीसदी की गिरावट नजर आती है। गौरतलब है कि साल 2016 में आयोजित यूपी बोर्ड की 10 वीं (10 board हाईस्‍कूल) का परीक्षा परिणाम 87.66 फीसदी रहा था और इस साल यह 81.88 फीसदी छात्र पास हुए थे। गौरतलब है कि साल 2017 में आयोजित परीक्षा में योगी सरकार ने  परीक्षाओं के दौरान नकल मुक्‍त परीक्षा पर जोर देते हुए एक्‍शन लिया था साथ ही परीक्षा कांपियों के मूल्‍यांकन में भी कठोरता बरतने का आदेश दिया था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement