इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP board) द़वारा 2018 में आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल 10 वीं (Highschool10th exam) और इंटरमीडियट 12 वीं (intermediate exam12th) की परीक्षा का टाइम टेबल यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने आज परीक्षा का जो कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं टाइम टेबल के अनुसार 22 फरवरी तक चलेंगी और इंटर की परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी। आज परीक्षा का जो टाइम टेबल जारी हुआ है उसके अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा इस बार 14 दिन में जबकि इंटर की परीक्षा 25 दिनों में पूरी होगी।
दिसंबर के बजाय इस बार अक्टूबर में जारी हुआ टाइम टेबल
यूपी बोर्ड ने आज हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है जिसके अनुसार इस बार 6 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर माह में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी होता रहा है लेकिन इस बार डिप्टी सीएम के निर्देश के अनुसार यूपी बोर्ड ने समय से काफी पहले परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का मानना है कि ऐसा करने से छात्र परीक्षा के लिए पहले से ही गंभीरतापूर्वक अपनी तैयारियां शुरू कर देंगे।
दो पालियों में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं
बोर्ड सचिन नीना श्रीवास्तव के अनुसार यूपी बोर्ड साल 2018 में आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो सत्रों में संपन्न कराएगा। सुबह की पाली 7.30 से 10.45 बजे तक तो दूसरी पाली दोपहर में 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
2017 की तुलना में 2018 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्रों की संख्या में इजाफा
साल 2018 में एशिया के सबसे बड़े बोर्ड द़वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार सबसे खास बात यह है कि छात्रों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक है। यूपी बोर्ड 2018 की परीक्षाओं में इस बार 67,02,483 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है। जिसमें से हाईस्कूल 2018 की परीक्षा में 37,12,508 छात्रों ने तो वहीं दूसरी तरफ 29,89,975 छात्रों ने इंटर की परीक्षा में पंजीकरण कराया है।
सबसे खास बात यह रही है कि हाईस्कूल और इंटर में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या की तुलना जब हम 2017 से करते हैं तो पाते हैं कि इस साल दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि साल 2017 में यूपी बोर्ड द़वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल की परीक्षा में 34,01,511परीक्षार्थी ओर इंटर की परीक्षा में 26,54,492 छात्र शामिल हुए थे।