पूर्वी उत्तर प्रदेश में जिसकी तूती बोला करती थी, वही बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इस समय डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहा है। साथ ही अंसारी को डायबिटीज ने जकड़ लिया है। बीमारी के चलते अंसारी को डॉक्टरों ने तीन महीने के आराम की सलाह दी है। यह खुलासा मेडिकल रिपोर्ट में हुआ है। दरअसल इसी वजह से पंजाब के रोपड़ से लेने गई यूपी पुलिस को आखिरकार खाली हाथ लौटना पड़ा है। मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं। गाजीपुर जिले के एक मामले में सुनवाई के लिए यूपी पुलिस रोपड़ गई थी। लेकिन मेडिकल आधार पर जेल प्रशासन ने अंसारी को यूपी पुलिस को हैंडओवर नहीं किया।
बता दें कि 21 अक्टूबर को मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की अदालत में पेश होना था। इसी मामले के चलते गाजीपुर की पुलिस पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेने गई थी। जब गाजीपुर पुलिस रोपड़ पहुंची तो उसे बताया गया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे गाजीपुर नहीं भेजा जा सकता है। पंजाब में जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। उसमे मुख्तार को डायबिटीज और डिप्रेशन का मरीज बताया गया है। इसके आधार पर डॉक्टरों ने अंसारी को 3 महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी है।
बता दें कि यह रिपोर्ट 13 अगस्त 2020 को जारी की गई थी। लेकिन यूपी पुलिस इस रिपोर्ट से अनिभिज्ञ थी। यही कारण था कि UP पुलिस पेशी के लिए मुख्तार को यूपी के गाजीपुर लाना चाह रही थी। लेकिन अभी ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है।