Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी एटीएस ने टैरर फंडिंग के आरोप में महाराष्‍ट्र से तीन को किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने टैरर फंडिंग के आरोप में महाराष्‍ट्र से तीन को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने तीन व्यक्तियों को टैरर फंडिंग के लिए बैंक खातों को हैक कर करोड़ों रुपये स्थानांतरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 25, 2019 9:24 IST
terror funding - India TV Hindi
terror funding 

मुंबई। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने तीन व्यक्तियों को आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए बैंक खातों को हैक कर करोड़ों रुपये स्थानांतरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान चिन्वेउबा एमेका माइकल, पीटर हरमन असेंगा और अर्जुन अशोक खराडे के रूप में की गई है। 

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि माइकल नाइजीरियाई नागरिक है और वह मुख्य साजिशकर्ता है। उन्होंने कहा कि एटीएस ने 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के खीरी जनपद से चार अन्य को आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के मामले में गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को यह गिरफ्तारी की गई। यहां की एक स्थानीय अदालत ने तीनों आरोपियों को उप्र एटीएस के ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा सके। 

अधिकारी ने कहा कि माइकल और अन्य दो आरोपियों ने कथित तौर पर हैक किए गए बैंक खातों से 10 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए। आरोपियों ने ढाई लाख डॉलर विदेश भी स्थानातंरित किए हैं और एटीएस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह राशि किसे भेजी गई। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि इस बात की आशंका है कि इस धन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण में किया गया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement