Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी चुनाव: तीसरा चरण रविवार को, 69 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

यूपी चुनाव: तीसरा चरण रविवार को, 69 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज की वोटिंग रविवार को होनी है और इस दौरान 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे।

IANS
Updated on: February 18, 2017 23:08 IST
Representative Image | PTI- India TV Hindi
Representative Image | PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज की वोटिंग रविवार को होनी है और इस दौरान 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 2,41,99,448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिसमें ऐसे युवा मतदाताओं की संख्या 4,10,117 है, जो 18 से 19 वर्ष के बीच है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1,31,61,155 पुरूष तथा 1,10,37,265 महिला मतदाता हैं। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। सबसे ज्यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इनकी संख्या 4,98,573 है। वहीं, सबसे कम मतदाता सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं जहां कुल 2,72,294 वोटर हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मतदान स्थलों की संख्या 25,607 है।

इन्हें भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कि इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 105 है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान स्थलों पर 3123 डिजिटल कैमरे, 1411 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 4609 माइक्रो ऑव्जर्वरों की तैनाती की गई है। मतदान स्थलों की सुरक्षा के लिए 837 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2012 में तृतीय चरण के तहत इन जिलों में 59.96 मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा 2014 में 58.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement