लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 19 फरवरी को बुंदेलखंड के तीन जनपदों ललितपुर, झांसी एवं महोबा में चुनावी जनसभाएं करेंगे। अखिलेश ललितपुर में एक, झांसी में 3 और महोबा में एक जनसभा करेंगे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, ‘अखिलेश यादव ललितपुर जनपद में 11:40 बजे महरौनी विधानसभा क्षेत्र के गिन्नौर बाग का मैदान में करेंगे। झांसी में अखिलेश की पहली चुनावी सभा 12:50 बजे चिरगांव में विधानसभा क्षेत्र के मंडी का मैदान, दूसरी सभा 1:55 बजे मऊरानीपुर में नदीपार मेला ग्राउंड में और तीसरी सभा विधानसभा क्षेत्र गरौठा के बालिका विद्यालय का मैदान, गुरूसराय में होगी।’
इन्हें भी पढ़ें:- यूपी चुनाव: राहुल रविवार को हमीरपुर, झांसी व जालौन में करेंगे जनसभा
- 19 जनवरी को पंजाब जाएंगे नीतीश, स्वर्ण मंदिर का दर्शन भी करेंगे
- यूपी चुनाव: तीसरा चरण रविवार को, 69 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
वहीं शाम चार बजे अखिलेश महोबा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सिद्ध गोपाल साहू के लिए जिला पंचायत कार्यालय के बगल में खाली मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।