Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोविड-19 की जद में आ गए हैं। शाही ने रविवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 11, 2021 20:44 IST
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
Image Source : WIKIPEDIA यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोविड-19 की जद में आ गए हैं। शाही ने रविवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मेरे सहयोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज मैंने अपना टेस्ट (जांच) कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बिल्कुल ठीक हूँ और खुद को आइसोलेट (पृथक-वास) कर लिया है।’’ शाही ने इसी ट्वीट में कहा, "मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन (पृथक-वास) में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट (जांच) जरूर कराएं।" 

कोरोना का कहर: एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस अवधि में 67 संक्रमण से मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डी.एस. नेगी ने रविवार को यहां बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 15,353 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक दिन संक्रमित हुए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। सबसे ज्यादा 4,444 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।’’

इसके अलावा वाराणसी में 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर नगर में 881, गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, बलिया में 222, बांदा और बरेली में 221, गौतम बुद्ध नगर में 219 और रायबरेली में 210 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 31 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में नौ और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मृत्यु हुई है। राज्य में इस वक्त 71,241 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,03,780 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक तीन करोड़ 67,61,069 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में शुरू से लेकर अब तक कुल 6,92,015 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement