नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने इंडिया टीवी से कहा कि दलितों के आंदोलन को उपद्रवियों ने हाइजैक कर लिया। असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ और हिंसा फैलाई। आनंद कुमार ने कहा कि राजनीतिक दल के नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया। वहीं आंदोलन से पहले की रात बड़े पैमाने पर शराब भी बंटवाई गई।
आनंद कुमार ने इंडिया टीवी के एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों की राजनीति चल नहीं रही थी उनलोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए भावनाओं को भड़काने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह दलितों की मंशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन की थी। लेकिन कुछ लोगों ने इसे जानबूझकर हिंसक बनाया और आगजनी की।
एडीजी ने कहा कि मेरठ में यह प्रमाणित है कि कई लोग भारी मात्रा में शराब पीए हुए थे..यहां प्रदर्शन से पहले की रात और प्रदर्शन के दिन सुबह में लोगों के बीच शराब बंटवाई गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बहुत संयमित तरीके से कार्रवाई की। पुलिस ने अपनी कार्रवाई में न्यूनतम बलप्रयोग किया। एडीजी ने कहा कि किसी किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजेंगे और किसी दोषी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी के 75 जिलों में से 8 या 9 जिले हिंसा से प्रभावित हुए जिसमें से ज्यादातर जिले मेरठ जोन के हैं।