Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. हाथरस: पुलिस अधिकारी ने बताई पीड़िता के अंतिम संस्कार की पूरी कहानी, DM के बारे में किया बड़ा खुलासा

हाथरस: पुलिस अधिकारी ने बताई पीड़िता के अंतिम संस्कार की पूरी कहानी, DM के बारे में किया बड़ा खुलासा

पहली बार हाथरस के पुलिस अफसरों ने उस सवाल का जवाब दिया है जिसका जवाब पूरा देश जानना चाहता है। हाथरस केस में पुलिस अधिकारी ने बड़ा खुलासा करते हुए इंडिया टीवी को बताया की पीड़िता का अंतिम संस्कार डीएम के आदेश पर हुआ।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 05, 2020 16:52 IST
Hathras case
Image Source : INDIA TV EXCLUSIVE: हाथरस केस में सस्पेंड पुलिस अधिकारी ने कहा-डीएम साहब के आदेश पर हुआ पीड़िता का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: पहली बार हाथरस के पुलिस अफसर ने उस सवाल का जवाब दिया है जिसका जवाब पूरा देश जानना चाहता है।  हाथरस केस में क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी ने बड़ा खुलासा करते हुए इंडिया टीवी को बताया की पीड़िता का अंतिम संस्कार डीएम के आदेश पर हुआ। यह बड़ा खुलासा किया है क्राइम ब्रांच के सस्पेंड इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने जिनके मुताबिक़ हाथरस में डीएम के आदेश पर ही आधी रात पीड़ित लड़की का अंतिम संस्कार किया गया। उस वक्त डीएम खुद मौके पर मौजूद थे। 

क्राइम ब्रांच के ऑफिसर संजीव शर्मा की इंडिया टीवी रिपोर्टर से बातचीत

रिपोर्टर

मैं ये जानना चाह रहा था कि ये जो अंतिम संस्कार रात को हुआ था तो ये किसकी देखरेख में हुआ था ये सब चीजें?

संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच -
जहां वो अंतिम संस्कार हुआ था उससे 50 मीटर पहले मेरी ड्यूटी थी
ड्यूटी सीधे गांव पर थी घर पर...
लेकिन जब वहां से बॉडी चली थी वहां के लिए तो फिर ये था कि सब लोगों को ये कहा गया था कि वहीं चलो मुझे स्पॉट पर लगा दिया गया था

रिपोर्टर
ये किसने कहा था कि सब लोगों को वहां अंतिम संस्कार ग्राउंड पर चलो?

संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच -
वो तो  सभी लोगों को आदेश हुआ था थाने में ड्यूटी पर..
आप भी चलिए...आप भी चलिए...आप भी चलिए...तो चल दिए..

रिपोर्टर
मेरा मतलब किसने आदेश दिया था..आपके एसपी ने डीएम ने या किसी और ने?

संजीव शर्मा,  इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच -
जो भी काम हुआ था डीएम साहब की वजह से...डीएम साहब के आदेश से हुआ था...

रिपोर्टर
यानि जो अंतिम संस्कार रात में किया गया था वो सब डीएम साहब के आदेश से हुआ था?

संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच -
ये तो मुझे पता नहीं..वहां उसके घरवाले भी मौजूद थे ...दो-तीन लोग मौजूद थे ये तो मुझे मालूम पड़ा है
लेकिन वहां पर जो सर्वेसर्वा अथॉरिटी थी वो आप जानते ही हैं कि आईएएस बड़े होते हैं
वो मौजूद थे वहां घर पर...साहब भी मौजूद थे...डीएम साहब भी मौजूद थे

रिपोर्टर
मैं वही पूछ रहा हूं कि आप पुलिस विभाग से हैं मेरा मतलब ये है कि जो अंतिम संस्कार का आदेश हुआ रात में वो डीएम साहब का था कि कप्तान साहब का था?

संजीव शर्मा,इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच -
वहां तो ये था कि चलो...चलो...चलो 
ये स्पष्ट तो था नहीं मेरे पास

रिपोर्टर
वैसे..वैसे आप तो बहुत सीनियर अधिकारी हैं और संवेदनशील अधिकारी हैं
ऐसे तो है नहीं कि भेड़चाल में कोई भी चला जाएगा

संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच -
मेरा मानना है कि कोई डिमांड हो या ना हो
लेकिन जब कोई घटना होती है तो डीएम साहब के आदेश से होता है

रिपोर्टर
यानि डीएम साहब के आदेश पर रात में अंतिम संस्कार हुआ था?

संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच -
हां यही मानना पड़ेगा

ये भी पढ़ें: सरकार की घर बैठे पैसे कमाने वाली इस योजना से रहें सावधान, जानिए इसकी सच्चाई

VIDEO

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement